Bhai Dooj

bhai dooj 2019

भाई दूज का त्योहार आया,
भाई बहन को साथ लाया ,
बचपन की याद दिला कर 🤓,
चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान सी लाया 😁 ,
दिलो में प्यार का सागर बना कर,
खुशी का पेगाम लाया!!
हर दम मन में एक ही खयाल आया,
समय का निकलना जल्दी समझ नी आया!! 🙈🙈
_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _

याद आई वो बचपन की लड़ाई,
दे घूसे , दे रजाई!!
मम्मी से करती थी झूठी सिकायत,
खुद समान तुड़के मुझे था फसाया,
दे चप्पल दे चाता मुझे था खिलाया..,
_
साइड में बैठ कर फिर मुझे था हसाया ,
दे घूसे दे रजाई फिर उसे भी खिलाया😂😂
_

_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _  _ _ _ _ _ _

चंदन का टीका, रेशम का धागा,
हर घर में हो ऐसी ही नजारा 😇

सूरज की किरणों की तरह,
मेरी बहन अनमोल हो,
शाम को मेरे लिए,
1 फुल प्लेट मोमोज पैक हो 😆😆

दिल से निकली यही कामना,
हर जनम में है संग रहना!!
_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _  _ _ _ _ _ _ 

भाई दूज के इस शुभ अवसर पर,
आपको और आपके पूरे परिवार को मेरी तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं । 😊


Comments

  1. Very nice messages on bhai dooj
    bhai dooj. Thanks for sharing such nice message of bhai dooj.

    ReplyDelete

Post a Comment