Bhai Dooj

भाई दूज का त्योहार आया,
भाई बहन को साथ लाया ,
बचपन की याद दिला कर
चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान सी लाया
दिलो में प्यार का सागर बना कर,
खुशी का पेगाम लाया!!
हर दम मन में एक ही खयाल आया,
समय का निकलना जल्दी समझ नी आया!!
_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
याद आई वो बचपन की लड़ाई,
दे घूसे , दे रजाई!!
मम्मी से करती थी झूठी सिकायत,
खुद समान तुड़के मुझे था फसाया,
दे चप्पल दे चाता मुझे था खिलाया..,
_
साइड में बैठ कर फिर मुझे था हसाया ,
दे घूसे दे रजाई फिर उसे भी खिलाया
_
_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
चंदन का टीका, रेशम का धागा,
हर घर में हो ऐसी ही नजारा
सूरज की किरणों की तरह,
मेरी बहन अनमोल हो,
शाम को मेरे लिए,
1 फुल प्लेट मोमोज पैक हो

दिल से निकली यही कामना,
हर जनम में है संग रहना!!
_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
मेरी बहन अनमोल हो,
शाम को मेरे लिए,
1 फुल प्लेट मोमोज पैक हो
दिल से निकली यही कामना,
हर जनम में है संग रहना!!
_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
भाई दूज के इस शुभ अवसर पर,
आपको और आपके पूरे परिवार को मेरी तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं ।
Very nice messages on bhai dooj
ReplyDeletebhai dooj. Thanks for sharing such nice message of bhai dooj.